
कटनी । शहर में देर रात तक चलाया जा रहा तेज साउंड 2 3 दिन पूर्व शहर के एक कॉलेज में फ्रेशर्स पार्टी के नाम पर अत्यधिक साउंड बजाया गया, जिससे आसपास के निवासी पूरे समय परेशान रहे।
अब बड़ा सवाल यह है कि—
क्या इस कार्यक्रम के लिए एसडीएम कार्यालय से विधिवत अनुमति ली गई थी, या बिना अनुमति के मनमाने ढंग से ऐसा आयोजन किया गया?
📌 ऐसे मामलों की जांच होना अत्यंत आवश्यक है।
📌 शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले कॉलेजों में ही यदि नियमों की अनदेखी की जाएगी, तो फिर शहर में अनुशासन की अपेक्षा किससे की जाए?
वरिष्ठ अधिकारियों को इनपर भी ध्यान देना चाहिए।