
प्रौढ़ की संदिग्ध मौत को लेकर करणी सेना ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन, घर से निकलने के बाद मदनपुरा के जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में मिली थी छत्रभान सिंह की ला
कटनी। कुठला थाना अंतर्गत ग्राम मदनपुरा के जंगल में लगभग दो माह पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद की गई एक 51 वर्षीय प्रौढ़ की लाश के मामले की जांच में पुलिस पर लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए करणी सेना ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है और मामले की सूक्ष्मता से जांच कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। करणी सेना के द्धारा पुलिस अधीक्षक को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि कुठला थाना अंतर्गत ग्राम कैलवारा कला निवासी अभय सिंह के पिता छत्रभान सिंह 13 अक्टूबर 2025 को सुबह लगभग 11:30 बजे यह बोलकर घर से निकले की मुझे पैसा लेने जाना है। घर से निकलने के बाद छत्रभान सिंह गांव के ही मनोहर यादव के साथ उनके ट्रक में बैठकर ग्राम लमतरा चले गए। जिसके बाद पुत्र अभय सिंह के द्वारा दोपहर पौने दो बजे के लगभग अपने पिता छत्रभान सिंह को फोन किया गया तो उन्होंने बताया कि वो लमतरा आए हैं शाम तक लौट कर आउंगा। इसके बाद लगभग 5:30 बजे फोन लगाने पर उनका मोबाइल बंद बताया। देरशाम तक छत्रभान सिंह घर नहीं लौटे तो परिजन उनकी खोजखबर यहां-वहां लेते रहे और 15 अक्टूबर 2025 को कुठला थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद परिजन छत्रभान की तलाश करते रहे और उनके मोबाइल फोन पर भी संपर्क करने का प्रयास करते रहे। इसी बीच 17 अक्टूबर 2025 को सुबह लगभग 6:30 बजे छत्रभान सिंह के मोबाइल में घंटी बजी तो तत्काल इसकी सूचना कुठला पुलिस को दी गई। मोबाइल की लोकेशन लेने पर मोबाइल की लोकेशन मदनपुरा के जंगल में मिली। खोज खबर लेते हुए मदनपुरा के जंगल पहुंचे तो वहां छत्रभान सिंह मृत अवस्था में पड़े मिले। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया और मर्ग कायम कर मामले की जांच की बात कही गई लेकिन दो माह बाद भी मर्ग जांच में क्या हुआ कुछ पता नहीं है और न ही पुलिस कुछ बता रही है। करणी सेना का आरोप है कि पुलिस मामले की जांच में लापरवाही कर रही है। ज्ञापन में करणी सेना ने पुलिस को जांच के कुछ बिंदु भी सुझाए हैं। जिसमें लमतरा इन्डस्ट्रियल एरिया की सीसीटीवी फुटेज की जांच कराने, फोन की फोरेंसिक जांच कर पीएसटीएन डाटा प्रदान करने, फोरेंसिक एफएसएल रिपोर्ट प्रदान करने और छत्रभान सिंह के फोन से जो डाटा डिलीट हुआ है उसे रिकवर करके जांच करने जैसे बिंदु शामिल है।