मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के छोटे बेटे अभिमन्यु यादव ने रविवार (30 नवंबर) को उज्जैन में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में डॉ. इशिता यादव से विवाह कर लिया। इस सामूहिक विवाह समारोह में 21 जोड़े एक साथ परिणय सूत्र में बंधे। देश के किसी मुख्यमंत्री के बेटे की इस सादगी से शादी होना अब चर्चा का विषय बना हुआ। जिसका वीडिया सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।
शादी समारोह में सभी दूल्हा-दुल्हन सज-धज कर घोड़ों और सजी-धजी गाड़ियों पर सवार होकर भव्य जुलूस के साथ समारोह स्थल पर पहुंचे। इस अनोखे समारोह पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा,
“ प्रधानमंत्री हमेशा से इस बात पर ज़ोर देते रहे हैं कि शादियां सादगी से होनी चाहिए। इसीलिए सभी लोग एक साथ शादी कर रहे हैं। ”
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शादी में शामिल हुए। उन्होंने कहा, “सामूहिक विवाह समारोह में शादी करके एक बहुत बड़ा संदेश दिया गया है।” अभिमन्यु ने अपनी शादी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह एक शाही शादी है मेरे साथ कई दूल्हे मौजूद हैं।”
घोड़ी पर सवार होकर सामूहिक विवाह स्थल पर पहुंचे CM मोहन यादव के बेटे अभिमन्यु, 21 और जोड़ों संग लेंगे फेरे
- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के बेटे अभिमन्यु यादव, डॉक्टर इशिता यादव से उज्जैन में सामूहिक विवाह सम्मेलन में 21 अन्य जोड़ों के साथ विवाह कर रहे हैं.
- मुख्यमंत्री मोहन यादव के बेटे अभिमन्यु यादव की खरगोन जिले के किसान दिनेश पटेल यादव की बेटी डॉक्टर इशिता यादव से सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादी हो रही है.
- डॉ. अभिमन्यु यादव ने एमबीबीएस के साथ मास्टर ऑफ सर्जन की डिग्री हासिल कर रखी है. इशिता यादव भी एमबीबीएस हैं.
*मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक नया रास्ता दिखाने का जो प्रयास किया है, उसका जितना अभिनंदन किया जाए वो कम होगा. आज उनके प्रयासों और संकल्प के परिणाम स्वरूप उनके बेटे का विवाह समारोह हो रहा है. उनके साथ ही, हमारे 21 जोड़ों ने भी दांपत्य जीवन में प्रवेश किया है.