
कटनी – जबलपुर बजरंग नगर बायपास को बनाया गया अतिक्रमण मुक्त, सड़क सुरक्षा बढ़ाने की पहल
श्रीमान पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में कटनी से जबलपुर बजरंग नगर बायपास मार्ग पर विगत दिनों राजस्व विभाग, NHAI एवं यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण हटाकर महत्वपूर्ण कार्यवाही की।
बजरंग नगर बायपास पर लंबे समय से ट्रक चालकों द्वारा सड़क किनारे अवैध रूप से वाहनों को खड़ा करने से दुर्घटनाओ का जोखिम बढ़ गया था। इस समस्या के समाधान के लिए NHAI के साथ समन्वय कर पूरे मार्ग पर फ्लैक्सिबल डेलीनेटर लगाए गए।

इन डेलीनेटरों की स्थापना से न केवल ट्रकों के अवैध पार्किंग पर लगाम लगेगी, बल्कि शहर में प्रवेश हेतु बने ओवरब्रिज के दृश्य क्षेत्र में सुधार हुआ है, जिससे वाहन चालकों को बेहतर दृश्यता मिलेगी और सड़क दुर्घटनाओ में कमी आएगी।
सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करते हुए यह कदम यातायात के सुचारू संचालन मे सहायक सिद्ध होगा। इसके चलते वाहन चालक अपने गंतव्य तक समय पर और सुरक्षित रूप से पहुंच सकेंगे।
अधिकारियों ने बताया कि यह पहल बायपास मार्ग पर सुरक्षा बढ़ाने और कटनी शहर के यातायात तंत्र को अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण है।