Search
Close this search box.

देश के कई हिस्से में बदला मौसम, इस राज्य में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट; जानिए वेदर अपडेट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रतीकात्मक फोटो

Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE
प्रतीकात्मक फोटो

देश के कई हिस्से में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। दिल्ली-एनसीआर में जहां आज सुबह से बादल छाए हुए हैं और बारिश की संभावना बनी हुई है, तो वहीं, हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में हल्के से मध्यम स्तर का हिमपात जारी है, जबकि निचले और मध्य पहाड़ी इलाकों के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 27 फरवरी को यह जानकारी दी और मौसम को लेकर गुरुवार और शुक्रवार के लिए विशेष चेतावनी जारी की है।

भारी बारिश और हिमपात का अलर्ट

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि गुरुवार और शुक्रवार को मंडी, कांगड़ा, कुल्लू और चंबा जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश और हिमपात हो सकता है। इसके मद्देनजर विभाग ने इन जिलों के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है। इसी दौरान लाहौल-स्पीति में भारी हिमपात होने और शिमला जिले में भारी बारिश व हिमपात का अनुमान जताते हुए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है।

इसके अलावा, ऊना और हमीरपुर जिलों में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, लाहौल-स्पीति जिले के ताबो में 26 फरवरी की रात को न्यूनतम तापमान सबसे कम दर्ज किया गया, जो शून्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। मौसम विभाग ने यह भी बताया कि हिमाचल प्रदेश में सर्दी के मौसम के दौरान 1 जनवरी से 27 फरवरी तक कुल 70.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

15 राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट

बता दें कि मौसम विभाग ने देश के 15 राज्यों में गुरुवार को बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिनमें दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, मेघायल और असम है। वहीं, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बारिश के साथ बर्फबारी को लेकर भी अलर्ट है।

ये भी पढ़ें-

आगामी बंगाल चुनाव को लेकर CM ममता का बड़ा ऐलान, TMC के लिए रखा सीटों का लक्ष्य

सीएम योगी आदित्यनाथ ने की संगम घाट की सफाई, डिप्टी सीएम समेत कई मंत्री रहे मौजूद

Latest India News

Source link

Albeli Sarkar
Author: Albeli Sarkar

Leave a Comment

और पढ़ें

[the_ad_group id="44"]