Search
Close this search box.

गौशाला की बदहाली: भूख और इलाज के अभाव में दम तोड़ रही गौमाताएं; समाजसेवियों ने CEO से की शिकायत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

​कटनी। कटनी जिले के बड़वारा विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली लाखखेरा ग्राम पंचायत के बजरवारा ग्राम में स्थित वृंदावन गौशाला की स्थिति अत्यंत दयनीय बनी हुई है। लक्ष्मी शव सहायता समूह गौशाला का संचालन करती है इसमें करीब 230 गौवंश दर्ज हैं, जिनके खान-पान और इलाज की व्यवस्था समय पर न होने के कारण बड़ी संख्या में गायों की मौत हो रही है। इस गंभीर लापरवाही को लेकर क्षेत्र के समाजसेवियों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) से लिखित शिकायत की है और तत्काल व्यवस्था सुधारने की मांग की है।
​हर दूसरे-तीसरे दिन हो रही गायों की मौत
​समाजसेवी राघवेंद्र सिंह ने शनिवार को जनपद कार्यालय में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के नाम एक लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उन्होंने गौशाला की बदहाली पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि बजरवारा की वृंदावन गौशाला में हर दूसरे-तीसरे दिन भूख और इलाज के अभाव में गायों की मृत्यु हो रही है। यह स्थिति तब है जब गाय के नाम पर राजनीति करने वाली पार्टी सत्ता में है।
राघवेंद्र ​सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा, सिर्फ कागजों में सुरक्षित हैं, जबकि सड़कों से लेकर गौशालाओं तक में गायें तड़प-तड़प कर दम तोड़ रही हैं।
​मृत गायों के प्रति क्रूरता का आरोप
​शिकायतकर्ता राघवेंद्र सिंह ने मृत गायों के निस्तारण पर भी गंभीर और क्रूरतापूर्ण आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि मरने वाली गायों को क्रूरतापूर्वक, खुले आसमान के नीचे कुत्तों के नोचने के लिए छोड़ दिया जाता है, जो कि बेहद ही निंदनीय और शर्मनाक है। उन्होंने इस अमानवीय व्यवहार पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।
​ग्रामीणों ने दी उग्र प्रदर्शन की चेतावनी
​ ग्रामीण राजाराम पटेल ने बड़वारा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से लिखित शिकायत के माध्यम से गौशाला की व्यवस्थाओं को तत्काल दुरुस्त करने की मांग की है। यदि जल्द से जल्द भूख और इलाज के अभाव में मर रही गायों की मृत्यु दर पर रोक नहीं लगाई गई और व्यवस्थाएं नहीं सुधारी गईं, तो समस्त ग्रामीण जन सड़क पर उतरकर उग्र विरोध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे।

इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभा सिंह तेकाम ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है जांच कराई जाएगी अगर अव्यवस्थाएं हैं तो जल्द दुरुस्त कराया जाएगा।

Albeli Sarkar
Author: Albeli Sarkar

Leave a Comment

और पढ़ें

[the_ad_group id="44"]